- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बेटे पार्थ के ट्वीट पर अजित पवार का...
बेटे पार्थ के ट्वीट पर अजित पवार का जवाब- सभी समुदायों को मिले लाभ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने दादा व राकांपा सुप्रीमों शरद पवार की डांट के बाद भी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का अपनी सरकार के खिलाफ रुख कायम है। हालांकि अजित ने बेटे पार्थ के मराठा आरक्षण को लेकर किए ट्वीट से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास केवल पार्थ का ट्वीट ही देखने का काम है क्या? मेरे कंधे पर पूरे महाराष्ट्र की जिम्मेदारी है। दरअसल बीड में एक मराठा युवक की आत्महत्या को लेकर पार्थ ने ट्वीट किया था, "मैं विवके रहाड़े की दुखद मौत से द्रवित हूं। इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की श्रृंखला शुरू होने से पहले मराठा नेताओं को जगाना होगा। इस संकट को हल करने के लिए राज्य सरकार को भी कदम उठाना चाहिए।" पार्थ पवार ने कहा था, "विवेक ने हमारे मन में जो ज्वाला प्रज्वलित की है, वह पूरी व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर सकती है। एक पूरी पीढ़ी का भविष्य दांव पर है। मेरे पास सुप्रीम कोर्ट का रूख करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, इसलिए अदालत के समक्ष लंबित मराठा आरक्षण मामले में हस्तक्षेप याचिका दायर करूंगा।"
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने पार्थ के इस रुख का समर्थन किया था। इस बारे में अजित पवार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर कोई ट्वीट करने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन सांसद सुप्रिया सुले ने मराठा आरक्षण के बारे में पहले ही भूमिका स्प्ष्ट की हुई है, वही भूमिका राकांपा की है कि समाज के प्रत्येक घटक को उनका हक, आरक्षण मिलना चाहिए।
Created On :   2 Oct 2020 5:40 PM IST