अजित पवार - शीतकालीन सत्र में विदर्भ के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाएंगे

Ajit Pawar - Will take up Vidarbha issue on priority in winter session
अजित पवार - शीतकालीन सत्र में विदर्भ के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाएंगे
निशाना अजित पवार - शीतकालीन सत्र में विदर्भ के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाएंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन में विदर्भ के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा। क्योंकि बीते दो सालों में नागपुर में शीत सत्र आयोजित नहीं हो पाया था। बुधवार को विपक्ष ने प्रदेश की शिंदे-फडणवीस सरकार को घेरने की तैयारी को लेकर विधानभवन में बैठक की। विपक्ष के नेता अजित पवार के कार्यालय में हुई बैठक में राकांपा, कांग्रेस और शिवेसना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), शेकाप, समाजवादी पार्टी और जेडीयू के नेता मौजूद थे। बैठक में शीत सत्र के पहले दिन 19 दिसंबर को नागपुर में महाविकास आघाड़ी के विधायकों की बैठक आयोजित करने का फैसला किया गया। पत्रकारों से बातचीत में अजित ने कहा कि शीत सत्र में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को उठाया जाएगा। नागपुर में अधिवेशन हो रहा है। इसलिए विदर्भ की समस्याओं को सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा। अजित ने कहा कि विधानमंडल के शीतसत्र की शुरुआत नागपुर में 19 दिसंबर से होगी। विधानमंडल के कामकाज सलाहकार समिति की बैठक 5 दिसंबर को आयोजित की गई है। जिसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि शीत सत्र कितने दिन चलेगा।  

हमारी आवाज सुनकर आधे लोग डर जाते हैं

भाजपा की ओर से पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार को डरने वाली सरकार कहने पर अजित ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कभी रोते हुए नजर आए क्या? हमारी आवाज सुनकर आधे लोग डर जाते हैं। कौन लोग डरने वाले थे यह सभी को पता है। 

राकांपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 6 दिसंबर को 

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने बताया कि राकांपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 6 दिसंबर को मुंबई में होगी। जिसमें पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष, विधायक और सांसद और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी बैठक में राकांपा की दिंडी यात्रा को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। 

 

Created On :   30 Nov 2022 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story