- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार के तीन कर्मचारी-ड्राईवर...
अजित पवार के तीन कर्मचारी-ड्राईवर कोरोना संक्रमित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद अपना कोविड टेस्ट कराया है। हालांकि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जबकि उपमुख्यमंत्री के घर में काम करने वाले तीन कर्मचारी और दो ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने यह जानकारी दी है। शुक्रवार को दीपावली पाडवा के मौके पर पवार ने राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के साथ पुणे के बारामती स्थित आप्पासाहब पवार सभागार में पार्टी के मंत्रियों, नेताओं और शुभचिंतकों से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार मौजूद नहीं थे। इस पर पवार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री को संभवतः कोरोना होने की संभावना है। डॉक्टरों की सलाह पर उनकी कोरोना की जांच की गई है। रिपोर्ट अभी तक आई नहीं है। पवार ने कहा कि इस कार्यक्रम में हजारों लोग आने वाले थे। उपमुख्यमंत्री के घर में काम करने वाले तीन कर्मचारियों और दो ड्राइवरों को कोरोना हो गया है। इसलिए मैंने उपमुख्यमंत्री को जोखिम न लेने की सलाह दी है।
Created On :   5 Nov 2021 7:57 PM IST