AK-47 कांड : आरोपीयों से AIB अफसरों ने की लंबी पूछताछ, देश भर में हो सकती बड़ी छापामारी

AK 47 smuggling accused has been sent to jail, AIB interrogates
AK-47 कांड : आरोपीयों से AIB अफसरों ने की लंबी पूछताछ, देश भर में हो सकती बड़ी छापामारी
AK-47 कांड : आरोपीयों से AIB अफसरों ने की लंबी पूछताछ, देश भर में हो सकती बड़ी छापामारी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। आर्मी के गोदाम से रिजेक्ट एके-47 और उसके पार्ट्स की तस्करी के मामले में बिहार के मुंगेर पुलिस ने देशद्रोही गतिविधि के मुख्य सूत्रधार नियाजुल हसन और शमशेर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जबलपुर पुलिस को भी सूचना दे दी गई है, लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई खुलकर नहीं बोल रहा। इधर जबलपुर क्राइम ब्रांच ने पुरुषोत्तम रजक की पत्नी चंद्रवती को गिरफ्तार कर शुक्रवार की शाम जेल पहुंचा दिया है। चन्द्रवती के पास से करीब 5 लाख के जेवर और ढाई लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार मुंगेर के आलमपुर थाने में विगत दिनों इमरान नाम के शख्स से एके-47 जब्त की गई थी। इमरान ने गन जबलपुर के पुरुषोत्तम लाल रजक से खरीदने की बात कबूल की थी, जिसकी जांच करते हुए जबलपुर क्राइम ब्रांच ने रीवा से सीओडी के रिटायर आर्मरर पुरुषोत्तम रजक उसके बेटे शिवेन्द्र और सीओडी के स्टोर मैनेजर सुरेश ठाकुर को गिरफ्तार किया था। सुरेश और पुरुषोत्तम ने साल 2012 से अगस्त 2018 के बीच 70 एके-27 रायफलें इमरान और उसके साथी शमशेर को बेचने की बात कबूल की थी। इमरान और शमशेर से पुरुषोत्तम को मिलवाने वाला रिटायर सीओडी कर्मी नियाजुल हसन था, जो कई सालों से बिहार में ही रह रहा है। पुलिस के साथ इस मामले में देश की कई बड़ी खुफिया एजेन्सियां भी जांच कर रहीं हैं। 

क्राइम ब्रांच जबलपुर की तरफ से सीओडी के कमांडेंट को पत्र लिखकर इस मामले की विवेचना से जुड़े पहलुओं के लिए उस गोदाम को चैक करने की मांग की गई है, जहां से एके-47 और उसके पार्ट्स सुरेश निकालकर पुरुषोत्तम को देता था। 

सीओडी के बड़े अफसर भी रडार पर
शुक्रवार की सुबह से आर्मी इंटेलीजेंस, आईबी और एटीएस समेत कई टीमों ने आरोपियों से गहन पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार तीनों से अलग-अलग बातें करने के बाद उनके बयानों के आधार पर खुफिया एजेन्सियों ने कुछ संदेहियों की तलाश भी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में सीओडी के रिटायर और वर्तमान कई अफसर आर्मी इंटेलीजेंस की रडार पर हैं। सूत्र बताते हैं कि देश की सुरक्षा से जुड़े इस मामले में रक्षा मंत्रालय को हर घंटे का अपडेट भेजा रहा है, जल्द ही इसकी जांच के लिए देश भर में बड़ी छापेमारी हो सकती है। 

इनका कहना है
पुरुषोत्तम की पत्नी चंद्रवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, नियाजुल हसन के गिरफ्तार होने की आधिकारिक जानकारी अभी हमें नहीं मिली है। हमने सीओडी कमांडेंट को पत्र लिखकर जांच के लिए गोदाम चैक करने की अनुमति मांगी है। 
शिवेश सिंह बघेल, एएसपी क्राइम 
 

Created On :   8 Sept 2018 2:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story