- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोशल मीडिया की कार्यकारिणी में...
सोशल मीडिया की कार्यकारिणी में नागपुर के आकाश, नीलेश, अजय और रामप्रसाद को मिली जगह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की नई राज्य कार्यकारिणी में 97 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख विशाल मुत्तेमवार ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस की सोशल मीडिया की कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष, 43 महासचिव और 47 सचिव नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष पद पर नागपुर के आकाश तायवाडे, बुलढाणा के संदीप डवाले, नांदेड़ के रुद्रा पाटील कदम और जलगांव के वी डी पाटील सहित कुल 7 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। जबकि महासचिव पद पर नागपुर के नीलेश देशभ्रतार, नागपुर शहर के अजय हटेवार, गडचिरोली के नंदू वाईलकर, चंद्रपुर के सुलतान अली, गोंदिया के धर्मेंद्र भुजाडे, नांदेड़ की नाजिया साबा, दत्तहारी लोहारे, प्रमोद भुरेवार, हिंगोली के अब्दुल रशीद, परभणी के सुहास पंडित, अहमदनगर के विशाल काले, बीड़ के संजय कथाने, लातूर के समाधान ओवल, उस्मानाबाद के मधुकर पाटील समेत अन्य सदस्यों की नियुक्ति की गई है। वहीं सचिव पद की जिम्मेदारी नागपुर के रामप्रसाद पराते, श्रीया ठाकरे, अकोला के राहुल पाटील, गोंदिया के केदार शरणागत, गडचिरोली के दिलीप गोडाम, बीड़ के विजय पवार, वाशिम के कृष्णा सरनाईक, अमरावती के जाहिर झान, वर्धा के अभिजीत चौधरी, बुलढाणा के सिद्धार्थ वानखेडे, प्रशांत देशमुख, चंद्रपुर के अश्फाक शेख, औरंगाबाद के तौफिक पठान, नाशिक शहर के सागर वाहुल, नाशिक के सागर सालुंखे, नांदेड़ के कपिल लोखंडे, सलमान बबिशार, आरिफ खान, जयमाला धानकीकर, अर्शिया कौसर, मुनवर शेख, पांडुरंग जमकुडे, अनिल कवलगावकर, अहमदनगर के अभीजित गोडेकर, बीड़ के अमृत पाटील, लातूर के राम गोराड, नंदूरबार के तुषार गोसावी, धुलिया शहर के अबू तल्हा, जलगांव के उमेश जवले सहित अन्य सदस्यों को दी गई है।
Created On :   9 May 2022 9:54 PM IST