आबकारी अमले से बचकर भागा शराब तस्कर, पलटी कार - एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचा चालक 

Alcohol smuggler escaped from excise staff, overturned car - driver narrowly escaped from opening of airbag
आबकारी अमले से बचकर भागा शराब तस्कर, पलटी कार - एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचा चालक 
आबकारी अमले से बचकर भागा शराब तस्कर, पलटी कार - एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचा चालक 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिवनी से मंगलवार की रात कार में भरकर अवैध शराब जबलपुर लाई जा रही थी। रास्ते में आबकारी टीम ने कार की घेराबंदी की तो चालक भागने के चक्कर में वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार चरगवाँ क्षेत्र में घंसौर गंगई नहर के पास पलट गयी। हादसे के दौरान कार के एयरबैग खुल गये और चालक कार से कुछ दूरी पर बेहोशी की हालत में मिला जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण जाँच में लिया है। इस संबंध में आबकारी विभाग की एसआई श्वेता तिवारी ने बताया कि बीती रात सिवनी से जबलपुर बड़ी मात्रा में शराब लाई जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उनकी टीम सक्रिय हुई और गश्त बढ़ा दी गयी थी। वे अपनी टीम के साथ गश्त करते हुए घंसौर गंगई नहर के पास से जा रही थीं तभी रास्ते में एक बिना नंबर की कार पलटी हुई पड़ी थी। टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर 17 पेटी देशी शराब रखी हुई थी। वहीं कार से कुछ दूरी पर एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। उसे तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया। जाँच में पता चला कि घायल युवक मांडवा बस्ती गोरखपुर निवासी हरूणादयाल था जो कि सिवनी से शराब लेकर जबलपुर आ रहा था। 
घायल के दर्ज हुए बयान
सूचना पर अस्पताल पहुँची पुलिस टीम को घायल ने बताया कि वह मैच खेलकर लौट रहा था। रास्ते में उसे उसका दोस्त मिला जो उसे धूमा ले गया था। वह चाय नाश्ता के लिए रुका तब तक उसने वाहन में शराब लोड कर ली थी। लौटते वक्त गंगई नहर के पास पीछे से आ रहे शराब कंपनी के किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी जिससे हादसा हुआ है। घायल के बयान के आधार पर प्रकरण को जाँच में लिया गया है।  
 

Created On :   8 April 2021 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story