बिना लाइसेंस के नये साल में होटलों में परोसी जा रही थी शराब, 4 संचालकों पर प्रकरण किया दर्ज

Alcohol was being served in hotels in the new year without a license, 4 operators were booked
बिना लाइसेंस के नये साल में होटलों में परोसी जा रही थी शराब, 4 संचालकों पर प्रकरण किया दर्ज
बिना लाइसेंस के नये साल में होटलों में परोसी जा रही थी शराब, 4 संचालकों पर प्रकरण किया दर्ज

आबकारी विभाग की टीम ने जाँच अभियान चलाकर की कार्रवाई, 4 करोड़ की बिक गई शराब
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नये साल के जश्न में हर साल बिकने वाली शराब की बिक्री में भी बढ़ोत्तरी हो गई। आम दिनों में जहाँ हर दिन 2 करोड़ रुपये की शराब बिकती है। वहीं 31 दिसंबर को जिले में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब का विक्रय हुआ। वहीं आबकारी विभाग ने जाँच अभियान भी चलाया और 4 होटलों पर कार्रवाई भी की, जहाँ बिना परमीशन के शराब परोसी जा रही थी। 
अवैध मदिरा पान एवं अनावश्यक पार्टी करने वालों पर कार्रवाई करने और जाँच के निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आबकारी विभाग दिए थे। आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों एवं होटलों की जाँच की गई, जहाँ न्यू ईयर पार्टी के दौरान मदिरा पान की अनुमति (ओकेजनल लायसेंस) नहीं लिए गए थे। टीम ने एक दर्जन से ज्यादा  जगह पहुँचकर जाँच की। इस दौरान नगर निगम कार्यालय के पास स्थित होटल कोजी व मसाला एक्सप्रेस के साथ ही होटल बिनको लॉन तिलवारा व होटल मिडटाउन रसल चौक  पर बिना अनुमति के शराब पिलवाई जा रही थी, जिसके बाद टीम ने चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए। इस दौरान भारती गोंड, जीडी लाहोरिया, रविशंकर मरावी, श्वेता सिंह तिवारी आदि मौजूद रहे।
 

Created On :   2 Jan 2021 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story