- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सब्जी के नाम पर ले जा रहे थे शराब,...
सब्जी के नाम पर ले जा रहे थे शराब, आबकारी विभाग ने दो आरोपियों को दबोचा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सब्जियों के परिवहन की इजाजत लेकर टेम्पो में देसी शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने जाल बिछाकर दबोच है। आरोपियों को मुंबई के खार इलाके से पकड़ा गया। आरोपियों के पास से करीब साढ़े तीन लाख रुपए की अवैध देसी शराब जब्त की गई है।
मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम कुणाल महाडिक और शंकर शाहनी है। दरअसल आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सब्जियों के परिवहन की इजाजत वाले एक टेम्पो से शराब की अवैध तस्करी हो रही है।
जानकारी मिली थी कि टेम्पो नायगांव इलाके से खार होते हुए दहिसर चेकनाका की ओर जाएगा। इसके बाद खार इलाके में इंस्पेक्टर शिवशंकर पाटिल की अगुआई में शनिवार रात को जाल बिछाया गया। यहां रात दो बजे के करीब टेम्पो पहुंचा तो अधिकारियों ने उसे रोककर जांच की। जांच के दौरान टेंपो से 280 लीटर देसी शराब मिली। बरामद शराब की कीमत 3 लाख 46 हजार 325 रुपए है। आरोपियों के खिलाफ शराब बंदी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
बरामद शराब और परिवहन के लिए इस्तेमाल किया गया टेम्पो भी जब्त कर लिया गया है। दरअसल लॉक डाउन के दौरान शराब के परिवहन, विक्री पर भी रोक है। लेकिन नशे के आदि ऊंची कीमत देकर भी शराब खरीदने को तैयार हैं। इसीलिए आरोपी मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब की अवैध तस्करी से बाज नहीं आ रहे। आबकारी विभाग लगातार शराब की अवैध तस्करी के मामलों में कार्रवाई कर रहा
Created On :   19 April 2020 6:34 PM IST