- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर शराबियों का कब्जा, पुलिस...
सड़क पर शराबियों का कब्जा, पुलिस बेबस - सालीवाड़ा शराब दुकान के समीप उड़ रहीं गाइडलाइन की धज्जियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन में शहर की शराब दुकानें बंद क्या हुईं शराबियों की भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों में उमडऩे लगीं। नियम-कायदों को ताक पर रखकर चल रहीं इन दुकानों में इतनी भीड़ हो रही है कि संभालना मुश्किल होता है। शराबियों के वाहन सड़क पर कब्जा कर लेते हैं और अगर कोई कुछ कहता है तो विवाद की स्थिति बन रही है। यही हाल बरेला थाना क्षेत्र की सालीवाड़ा शराब दुकान के भी हैं। हालत यह है कि सुबह से ही सड़क पर शराब खरीदने वालों का कब्जा हो जाता है। यहाँ से गुजर रहे राहगीरों को बमुश्किल निकलने की जगह मिल पाती है। शराब दुकान में उमड़ रही भीड़ की जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भी है। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। सालीवाड़ा की शराब दुकान में कई बार तो इतनी भीड़ होती है कि पूरी सड़क शराब खरीदने वालों के कब्जे में हो जाती है। इस दौरान सोशल डिस्टेंिसंग का पालन नहीं होता। वहीं कुछ लोग िबना मास्क के भी पहुँचते हैं, इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने कार्रवाई की माँग की है।
नियम तोडऩे पर कार्रवाई की जाएगी
देहात क्षेत्रों में शराब दुकानें खोलने की परमीशन है, इसलिये दुकान खुली होगी। शराब दुकान में अगर नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो थाना क्षेत्र टीम को भेजकर कार्रवाई कराई जायेगी।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
गड़बड़ी मिली तो लाइसेंस निरस्त होगा
* शराब दुकान में अगर किसी तरह की लापरवाही बरती जा रही है या भीड़ लग रही है तो यह गलत है। आबकारी टीम को भेजा जायेगा। अगर गड़बड़ी मिलेगी तो दुकान का लाइसेंस भी निरस्त किया जायेगा।
कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर
Created On :   28 May 2021 3:21 PM IST