जंगल में अग्निहादसों को लेकर अलर्ट, चौबीस घंटे तैनात रहेंगे बीट गाड्र्स -  वन विभाग ने शुरू की तैयारी

Alert about firefighters in the jungle, Beat trains will be deployed round the clock
जंगल में अग्निहादसों को लेकर अलर्ट, चौबीस घंटे तैनात रहेंगे बीट गाड्र्स -  वन विभाग ने शुरू की तैयारी
जंगल में अग्निहादसों को लेकर अलर्ट, चौबीस घंटे तैनात रहेंगे बीट गाड्र्स -  वन विभाग ने शुरू की तैयारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दो दिन पूर्व देवताल पार्क से लगी मदन महल की पहाडिय़ों पर आगजनी की घटना के बाद वन विभाग ने जिले की सभी बीटों में अग्निहादसों की रोकथाम के लिए व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। डीएफओ अंजना सुचिता तिर्की ने जिले के सभी बीट प्रभारियों को चौबीस घंटे बीट गाड्र्स तैनात रखने के साथ वाहन, अग्निशमन यंत्र और अन्य सभी जरूरी संसाधन दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं। सबसे ज्यादा फोकस मदन महल, ठाकुरताल और डुमना से लगे जंगलों में रखा जा रहा है, क्योंकि ये शहरी क्षेत्र से लगे हुए हैं। विगत वर्ष मदन महल की पहाड़ी पर भीषण अग्निहादसा हुआ था, जिसमें सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए थे। 
पारम्परिक तरीकों के लिए कार्य प्रारंभ
जानकारों के अनुसार जंगलों में लगने वाली आग को रोकने के लिए पारम्परिक तरीके ही काम आते हैं। इसलिए वन विभाग की टीमें हर 500 मीटर की दूरी पर मिट्टी के कटाव बना रही हैं, जिससे आग लगने पर दूसरी तरफ से आग जलाकर फैलती आग को बुझाया जा सके। इसके अलावा जलाशयों के पास लगे मोटर पम्पों को भी सुधारा जा रहा है, जिसके जरिए वन्य जीवों को पीने के पानी की व्यवस्था के साथ, आग लगने पर पानी की जरूरत को भी तत्काल पूरा किया जा सके। 
ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक 
दूरदराज के जंगली एरिये में आग पर तात्कालिक रूप से कैसे काबू पाया जाए, अग्निहादसों के दौरान वन्य जीवों को सुरक्षित दिशा में पहुँचाने, फायर कॉल करने समेत अन्य सभी जरूरी बातों को लेकर वन विभाग की टीमें ग्रामीणों को भी जागरूक कर रही हैं।  पी-2 ट्टगर्मी के मौसम में जंगलों में अग्निहादसों का डर लगातार बना रहता है। इन हादसों की रोकथाम के लिए सभी तैयारियाँ और बीट गाड्र्स की तैनाती के लिए सभी बीटों में अलर्ट निर्देश जारी किए गए हैं। 
अंजना सुचिता तिर्की, डीएफओ 
 

Created On :   12 March 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story