- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे में अलर्ट, पटरियों कीनिगरानी...
रेलवे में अलर्ट, पटरियों कीनिगरानी बढ़ाने रणनीति तैयार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । 18 फरवरी को किसान आंदोलन में रेल रोको अभियान का ऐलान होने के बाद रेलवे में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा 18 फरवरी को 4 घंटे दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक देश भर में रेल रोको अभियान चलाने जा रहा है, जिसमें कृषि से संबंधित काले कानूनों के विरोध में रेल पटरियों पर बैठकर ट्रेनों को रोका जाएगा। रेल रोको अभियान को गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन ने रेल पटरियों की निगरानी और सुरक्षा को मजबूत करने की रणनीति तैयार कर ली है। जबलपुर रेल मंडल में जहाँ किसान आंदोलन किए जा रहे हैं, वहाँ की जानकारियाँ लेने के बाद 17 फरवरी से रेलवे स्टेशनों के साथ रेल पटरियों पर गश्त की जाएगी। इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
Created On :   15 Feb 2021 2:58 PM IST