रेलवे में अलर्ट - पटरियों की निगरानी बढ़ाई

Alert in Railways - Monitoring of tracks increased
रेलवे में अलर्ट - पटरियों की निगरानी बढ़ाई
रेलवे में अलर्ट - पटरियों की निगरानी बढ़ाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को हुई तेज  बरसात को देखते हुए  रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने ट्रैक सर्किट सिस्टम की निगरानी के लिए मानसून पेट्रोल मैन और वॉच मैन को पटरियों के किनारे तैनात कर दिया है। ट्रैक सर्किट सिस्टम को इस तरह से विकसित किया गया है िक यदि कहीं लगातार बारिश के बाद अगर पानी रेल पटरी के ऊपर आ जाता है तो इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के जरिए उसकी सूचना मिल जाती है और आनन-फानन में गैंगमैन पानी की निकासी का उपाय करते हैं। बीती रात हुई बारिश के बाद रेलवे ने मानसून पेट्रोल मैन और वॉच मैन को रेल पटरियों के किनारे हालात पर नजर रखने की हिदायत दी।

Created On :   29 Aug 2020 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story