सावधान किसान, 27-28 जून को विदर्भ-मराठवाड़ा में होगी भारी बरसात

Alert ! June 27-28, there will heavy rain in Vidarbha-Marathwada
सावधान किसान, 27-28 जून को विदर्भ-मराठवाड़ा में होगी भारी बरसात
सावधान किसान, 27-28 जून को विदर्भ-मराठवाड़ा में होगी भारी बरसात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदर्भ और मराठवाड़ा में 27 और 28 जून को अच्छी बारिश होने का अनुमान है। जबकि मध्य- महाराष्ट्र के जलगांव, अहमदनगर और नासिक जैसे जिले में हल्की बरसात की संभावना है। सोमवार को राज्य सरकार के कृषि विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।

मध्य-भारत में इस सप्ताह एक कम दाब का पट्टा तैयार होने के संकेत मिले हैं। इससे विदर्भ अंचल के सभी जिलों में अच्छी में बरसात हो सकती है। जबकि मराठवाड़ा में संभाग के औरंगाबाद, बीड़, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, जालना जिले में बेहतर वर्षा होने का अनुमान मौसम विशेषज्ञों ने लगाया है। मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि मुंबई सहित कोंकण में इस सप्ताह अच्छी बरसात होती रहेगी।

आसमान में बादल छाने के कारण विदर्भ और मराठवाड़ा में उच्चतम तापमान में गिरावट आएगी। लेकिन 29 जून से 2 जुलाई तक विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य-महाराष्ट्र में कम बारिश होने के कारण तापमान में वृद्धि होगी। कृषि विभाग ने कहा है कि किसान मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बुवाई और फसल लगाने की योजना बनाएं।  

Created On :   25 Jun 2018 7:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story