मुंबई में फिर बंद हुआ टर्मिनल-1, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से ही संचालित होंगी सभी उड़ानें

All flights will operate from the international airport of Mumbai
मुंबई में फिर बंद हुआ टर्मिनल-1, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से ही संचालित होंगी सभी उड़ानें
मुंबई में फिर बंद हुआ टर्मिनल-1, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से ही संचालित होंगी सभी उड़ानें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते विकट हो रही परिस्थिति को देखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के टर्मिनल 1 को एक बार फिर बंद करने का फैसला किया गया है। आगामी 21 अप्रैल से सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को टर्मिनल-2 यानि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित किया जाएगा। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते लगे प्रतिबंधों के चलते हवाई यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है। माना जा रहा है कि लागत कम करने के लिए यह फैसला किया गया है।

सीएसएमआईए की ओर से गुरूवार को जारी बयान में कहा गया है कि 21 अप्रैल 2021 से सीएसएमआईए से सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ाने टर्मिनल-2 से रवाना होंगी। गो एयर, स्टार एयर, एयर एशिया, ट्रूजेट और इंडिगो के यात्रियों से कहा गया है कि अगर उन्हें मामले में ज्यादा जानकारी चाहिए तो हवाई सेवा देने वाली अपनी कंपनी से संपर्क करें। पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा प्रतिबंधों और यात्रियों की कमी के बाद टर्मिनल-1 बंद कर दिया गया था।

इसे पिछले महीने ही फिर शुरू किया गया था और घरेलू उड़ान सेवा देने वाली पांच कंपनियों को 27 जगहों पर जाने वाली 102 उड़ानों को टर्मिनल 1 से उड़ान भरने की छूट दी गई थी। लेकिन यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए एक बार फिर टर्मिनल 1 बंद करने का फैसला किया गया है। सीएसएमआईए ने कहा है कि वह कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सभी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है। 

Created On :   15 April 2021 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story