मंडल के सभी रेलवे स्टेशन ‘अलर्ट’

All railway stations of Nagpur Division Alert
मंडल के सभी रेलवे स्टेशन ‘अलर्ट’
नागपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशन ‘अलर्ट’

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेना में भर्ती के नए नियम के विरोध में पूरे देश में युवाओं द्वारा प्रदर्शन कर रेलवे को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में नागपुर में अनहोनी की आशंका को देखते हुए शुक्रवार को नागपुर मंडल के स्टेशनों को अलर्ट दिया गया है। स्टेशनों पर लोगों के समूह को देखते ही स्टेशन से बाहर करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की वारदात को रोका जा सके। 

पुलिस बल तैयार है

मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मंडल सुरक्षा अधिकारी आशुतोष पांडे ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान युवा रेल गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं। नागपुर रेलवे स्टेशन मध्य रेलवे का अहम स्टेशन है। यहां हावड़ा, दिल्ली व मुंबई लाइन से प्रतिदिन सौ से ज्यादा गाड़ियों का आवागमन होता है। युवाओं द्वारा यहां भी निशाना बनाया जा सकता है। इस आशंका को देखते हुए सुबह से ही आरपीएफ टीम को अलर्ट मोड पर रखा है। रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जा रही है। आउटर सिग्नल पर भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। किसी पर भी संदेह होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

Created On :   18 Jun 2022 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story