- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सभी राजस्व प्रकरणों को राजस्व लोक...
सभी राजस्व प्रकरणों को राजस्व लोक अदालत मेें निराकृत किया जाए - कलेक्टर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण और राजस्व वसूली में गति लाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं । श्री यादव ने नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन जैसे सभी प्रकरणों का 19 फरवरी की राजस्व लोक अदालत के पहले निराकरण सुनिश्चित करने की हिदायत दी । उन्होंने 30 सितंबर 2019 तक दर्ज सभी राजस्व प्रकरणों का भी राजस्व लोक अदालत के माध्यम से निराकृत करने के निर्देश दिए हैं ।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को बड़े बकायादारों से राजस्व की वसूली में सख्ती बरतने की हिदायत दी । उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा वे मांग पत्र जारी करें और लक्ष्य के मुताबिक राजस्व की वसूली करें । उन्होंने ब्रिस्क वसूली और रेरा के प्रकरणों में भी वसूली पर जोर दिया । श्री यादव ने वसूली में खराब परफार्मेंस वाले राजस्व अधिकारियों पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी ।
समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सरफेसी एक्ट के प्रकारणों में भी त्वरित कार्यवाही के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए । उन्होंने सभी एसडीएम को भूमि आबंटन के मामलों में भी त्वरित कारवाई करने कहा । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पोर्टल पर दर्ज किसान परिवारों के डेटा में सुधार कार्य को शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी बैठक में दी गई । कलेक्टर ने सीलिंग सहित सभी न्यायालयों में प्रचलित प्रकरणों में समय पर जबाब प्रस्तुत करने और शासन का पक्ष मजबूती से रखने के निर्देश सभी विभागों के जिला अधिकारियों को दिए ।
बैठक में सीएम मॉनिट से प्राप्त आवेदनों और सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई । श्री यादव ने कलेक्टर ने गेहूँ के भंडारण के लिए सायलो केप के निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का आबंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए । उन्होंने गेहूँ के उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन में गति लाने हिदायत भी दी । इसके लिये राजस्व , कृषि, सहकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये । श्री यादव ने खरीदी हेतु गेहूं की उत्पादकता शीघ्र निर्धारित करने की अपेक्षा व्यक्त की । उन्होंने खरीदी केन्द्रों से तीन दिन के भीतर धान के परिवहन का काम भी पूरा करने के निर्देश दिये ।
कलेक्टर ने पीडीएस सर्वे में नगर निगम क्षेत्र के खराब परफार्मेंस पर नाराजी व्यक्त की । उन्होंने कहा कि इस वजह से जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है । शहरी क्षेत्र में पीडीएस सर्वे का काम शीघ्र पूरा करने के लिये नगर निगम आयुक्त को पत्र भेजने के निर्देश दिए । श्री यादव ने शेष सभी निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्र में पीडीएस सर्वे का काम सात दिन के भीतर पूरा कराने के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि उन निकायों के अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएं जहाँ पीडीएस सर्वे के काम मे अभी भी अपेक्षा के अनुरूप तेजी नहीं आई है ।
Created On :   10 Feb 2020 1:21 PM IST