- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दीपावाली बाद शुरु हो सकते हैं सभी...
दीपावाली बाद शुरु हो सकते हैं सभी स्कूल, शिक्षामंत्री ने जिला परिषद सीईओ के साथ की चर्चा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में दिपावली बाद सभी कक्षाओं में पढ़ाई शुरु हो सकती है। इसको लेकर तैयारी शुरु हो गई है। शुक्रवार को स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने राज्य के सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के साथ ऑनलाईन बैठक की। शिक्षा विभाग के अधिकारी पहली से चौथी तक की कक्षाओं में भी पढ़ाई शुरु करने को लेकर सकारात्मक हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा। फिलहाल ग्रामीण इलाकों में पांचवी से 12वीं तक और शहरी क्षेत्रों में 8वीं से 12वीं तक के स्कूलों में पढ़ाई शुरु है। ग्रामीण इलाकों में पहली से चौथी कक्षा और शहरों में पहली से सातवी कक्षा के बच्चे अभी स्कूल नहीं जाते। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सरकार अब चरणबद्ध तरीके से स्कूल-कालेज खोल रही है। ज्यादातर अभिभावक भी चाहते हैं कि अब उनके बच्चे स्कूल जाए।
Created On :   22 Oct 2021 8:59 PM IST