होली पर युवती से की मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर वाले चारों हुड़दंगी गिरफ्तार  

All the four hooded men were severely injured after assaulting the girl on Holi
होली पर युवती से की मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर वाले चारों हुड़दंगी गिरफ्तार  
होली पर युवती से की मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर वाले चारों हुड़दंगी गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज थाना क्षेत्र में होली के दिन सोमवार की दोपहर यादव कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले कुछ दबंगों ने हुड़दंग मचाते हुए पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय युवती से जमकर मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया जिसके परिपालन में आरोपियेां की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफृल्ल श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीमें लगायी गयी। टीमों के द्वारा पतासाजी करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए आरोपी सुदेश विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष, विनय चक्रवर्ती उम्र 23 वर्ष, विशाल प्रजापति उम्र 23 वर्ष, रवि शर्मा उम्र 25 वर्ष चारों निवासी संजय नगर यादव कॉलोनी को अभिरक्षा में लेते हुए घटना में प्रयुक्त डंडे की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
यह है घटना
लार्डगंज थाना क्षेत्र में होली के दिन सोमवार की दोपहर यादव कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले कुछ दबंगों ने हुड़दंग मचाते हुए गाली-गलौज की एवं पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय युवती से जमकर मारपीट की। परिजन जब इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने लार्डगंज थाने पहुँचे तो उनकी सुनवाई नहीं हुई। वहीं पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। इस मामले को लेकर परिजनों ने एसपी को शिकायत दी, जिसके बाद लार्डगंज पुलिस द्वारा हंगामा मचाकर युवती से मारपीट करने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया । इस मामले को लेकर रवि कुरील द्वारा एसपी को शिकायत देकर बताया कि पिछले कई दिनों से पड़ोसी विनय चक्रवर्ती उन्हें परेशान कर रहा है। होली के दिन विनय अपने साथी सुदेश विश्वकर्मा, विशाल प्रजापति और रवि शर्मा के साथ घर के बाहर गालीगलौच कर रहा था। इस पर उन्हें गालीगलौच करने का मेरी बेटी ने विरोध किया तो सुदेश ने उसके साथ अभद्रता करते हुए डंडे से हमला कर उसकी आँख के पास चोट पहुँँचा दी। बेटी पहले से ही दिव्यांग है और पिटाई में उसके चेहरे में घाव होने से 9 टांके लगे हैं। परिजनों का आरोप था कि एक आरोपी का भाई पुलिस की गाड़ी चलाता है इसलिए थाने में उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। परिजनों ने निष्पक्ष कार्रवाई करने की माँग की है। 
 

Created On :   1 April 2021 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story