बिना मास्क मिले सारे मेहमान मेजबान पर हुई एफआईआर

All the guests got FIR without host mask
बिना मास्क मिले सारे मेहमान मेजबान पर हुई एफआईआर
बिना मास्क मिले सारे मेहमान मेजबान पर हुई एफआईआर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन व पुलिस की टीम ने गुरुवार रात शहर के बारातघरों व होटलों में जाँच अभियान चलाया। इस दौरान सदर स्थित जेके सेलिब्रेशन व शीतलामाई, घमापुर स्थित माथुर वैश्य धर्मशाला में भारी भीड़ पाए जाने, मेहमानों के चेहरों पर मास्क न होने पर मेजबानों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।  नायब तहसीलदार रांझी, नीरज तखरया ने सदर स्थित जेके सेलिब्रेशन में चल रहे शादी समारोह में जाँच की तो यहाँ मेहमान ठसाठस भरे हुए थे, उनके चेहरे पर मास्क भी नहीं थे। ऐसे में आयोजक लक्ष्मी विहार, रामनगर रामपुर निवासी हरप्रसाद पटेल के विरुद्ध केंट थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। 
खड़े होने की भी जगह नहीं
 तहसीलदार स्वाती सूर्या ने शीतलामाई स्थित माथुर वैश्य धर्मशाला में दबिश दी तो वहाँ मेहमान खाने के लिए संघर्ष करते दिखे, हर कोई एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ रहा था। फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए कोई गुंजाइश नहीं थी। हर कोई मास्क से भी बेखबर था। इस लापरवाही के लिए आयोजक पूर्वी बेलबाग निवासी लव सिंह चौधरी के खिलाफ घमापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। 
 

Created On :   11 Dec 2020 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story