सारे पुरुष सफाई कर्मियों को सड़कों से हटाकर नालों में उतारा

All the male cleaners were removed from the streets and dragged into the drains
सारे पुरुष सफाई कर्मियों को सड़कों से हटाकर नालों में उतारा
सारे पुरुष सफाई कर्मियों को सड़कों से हटाकर नालों में उतारा

कोरोना कफ्र्यू का लाभ लेते हुए निगम ने किया नया प्रयोग,  नाले-नालियों की सफाई में आएगी गति
डिजिटल डेस्क जबल
पुर । कोरोना कफ्र्यू में जब अधिकांश सड़कें खाली हैं और कॉलोनियों-बस्तियों में भी लोग घरों के अंदर हैं, ऐसे में नगर निगम ने एक नया प्रयोग किया है। सफाई कार्य में तैनात सभी पुरुष कर्मचारियों को हटाकर नाले और नालियों की सफाई में लगा दिया गया है। इससे बारिश के पहले नाले और नालियों की सफाई का कार्य तेजी से होने का दावा किया जा रहा है। यह बात अलग है कि जब बारिश शुरू होगी तब परीक्षा का परिणाम सामने आएगा। हर साल बारिश के दौरान शहर के कई क्षेत्रों में डूब की नौबत आती है और हजारों लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो जाती है, उन्हें लाखों, करोड़ों रुपयों का नुकसान भी उठाना पड़ता है लेकिन न किसी को मुआवजा मिलता है और न ही किसी प्रकार की अन्य मदद। हर साल बारिश के पहले नगर निगम की ओर से दावा तो किया जाता है कि नाले और नालियों की सफाई कराई जा रही है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। केवल खानापूर्ति करके इतिश्री कर ली जाती है। 
यह है हकीकत 
निगम चाहे लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत उससे अलग ही होती है। ओमती नाला एमआरफोर का जब जायजा लिया गया, तो यहाँ हर तरफ नाले में कचरा फँसा नजर आया। कई जगह मलबे के ढेर भी दिखे ऐसा लगा ही नहीं कि यहाँ सफाई हुई हो। स्नेह नगर लिंक रोड पर नाले में हर तरफ कचरा है यहाँ भी सफाई नहीं कराई गई। सिविक सेंटर नाले  में पिछले दिनों मलबा तो निकाला गया लेकिन इसके बाद भी पानी बहता नहीं है, जिसका साफ मतलब है कि कहीं न कहीं नाला चोक है और बारिश में सिविक सेंटर में जो डूब की नौबत आती है उसकी वजह भी यही है। अंधेरदेव में हर तरफ नालियों में कचरा भरा नजर आया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही सफाई नहीं कराई गई तो आने वाले दिनों में शहर का मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र डूबेगा। 
इन क्षेत्रों में बनती है डूब की नौबत 
 शहर में बारिश का कहर सबसे अधिक चेरीताल, बल्देवबाग, गढ़ा, गंगानगर, पुरवा, मदन महल, गलगला, सिविक सेंटर, शीतलामाई, बिलहरी, तिलहरी, सुहागी, बिलपुरा आदि क्षेत्रों में देखने मिलता है। मकानों और दुकानों में पानी भरने के कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। 
इनका कहना है
मानसून की बारिश के पहले तक शहर के सभी नाले और नालियों की सफाई करा ली जाएगी। हर पुरुष सफाई कर्मी को इसी कार्य में जुटा दिया गया है और मशीनरी भी लगी है। उम्मीद है कि बारिश में किसी भी क्षेत्र में पानी नहीं भरेगा लेकिन कितने समय में कितनी बारिश होती है इस पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। 
-भूपेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम 
 

Created On :   19 May 2021 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story