विधायकों के हस्ताक्षर की चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे पाटील, मलिक बोले- अजीत गलती मान लें तो बेहतर

All three parties trying to save their MLAs, Challenge in front of Patil
विधायकों के हस्ताक्षर की चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे पाटील, मलिक बोले- अजीत गलती मान लें तो बेहतर
विधायकों के हस्ताक्षर की चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे पाटील, मलिक बोले- अजीत गलती मान लें तो बेहतर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बगावत करने वाले अजित पवार को विधायक दल नेता पद से हटाने के बाद एक बार फिर एनसीपी ने लगभग सभी विधायकों के समर्थन का दावा किया है। ताजा कड़ी में पार्टी विधायक दल के नेता जयंत पाटील विधायकों के हस्ताक्षर की चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका की, सूची में कितने विधायकों की संख्या हैं। बताया जा रहा है कि चिट्‌ठी में अजीत पवार का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही अजित पवार को मनाने की कोशिशें भी जारी है। खबर है कि शरद पवार और सुप्रिया सुले ने अजित पवार के भाई श्रीनिवास से बात की है। इसी बीच पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यदि अजित पवार गलती मान लें तो ज्यादा बेहतर होगा। इसके अलावा जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था उस पांच एनसीपी विधायकों में दो विधायकों ने वीडियो जारी कर कहा है कि वे शरद पवार के साथ हैं, जब्कि अभी एक विधायक को लेकर रुख स्पष्ट नहीं है। 

एनसीपी विधायकों से मिलेंगे उद्धव

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एनसीपी विधायकों से मिलने के लिए रेनेसां होटल रवाना हो गए हैं। जहां वे एनसीपी विधायकों से मुलाकात करेंगे। उद्धव ने विधायकों को एकजुट रहने को कहा है। विधानसभा में शिवसेना के 56, कांग्रेस के 44 और राकांपा के 54 विधायक हैं। इससे पहले शनिवार को सरकार बनाने के लिए अजित पवार के भाजपा को समर्थन देने के बाद राकांपा के विधायकों की बैठक यशवंत राव चव्हाण सेंटर में बैठक हुई। विधायक दल की बैठक में राकांपा के 54 में करीब 50 विधायक मौजूद थे। इस बैठक में अजित पवार को विधायक दल नेता पद से हटाने के लिए प्रस्ताव मंजूर किया गया। राकांपा ने अजित पवार से व्हीप जारी और विधायक दल नेता के रूप में सभी अधिकारी छीन लिया है। हलांकि अजित पवार को पार्टी से निकाला नहीं गया है। 

धनंजय मुंडे लौटे  

राकांपा के विधायकों के टूटने के बाद शनिवार को दिन भर राकांपा के विधायक धनंजय मुंडे गायब रहे। इससे उनकी भूमिका पर सवाल उठने लगे थे लेकिन देर शाम मुंडे अचानक पार्टी के विधायक दल की बैठक में शामिल हुए थे। शहापुर के राकांपा के विधायक दौलत दरोडा के गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। उनके बेटे करण ने बताया कि राजभवन में जाने के बाद दौलत गायब हो गए थे। उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। 

फिल्मी स्टाइल में ले आए गए विधायक 

राकांपा के लातूर की उदगीर सीट से विधायक संजय बनसोडे को शिवसेना के विधायक दल नेता एकनाथ शिंदे और शिवसेना के सचिव मिलिंद नार्वेकर फिल्मी स्टाइल में राकांपा विधायक दल की बैठक में लेकर पहुंचे। बनसोडे ने कहा कि मैं शरद पवार के साथ हूं।

कांग्रेस के विधायक फिर जयपुर जाएंगे, मुंबई में राकांपा और शिवसेना 

भाजपा को समर्थन देने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विधायकों को तोड़ने के कदम के बाद राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना तीनों दल अब अपने विधायकों को बचाने में जुट गए। कांग्रेस ने अपने विधायकों को राजस्थान के जयपुर में ले जाने का फैसला किया। जबकि शिवसेना और राकांपा के विधायक मुंबई के होटल में रुके हैं। शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों को वापस जयपुर ले जाने का फैसला किया गया है। कांग्रेस विधायकों को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव के समय मुंबई में ले जाया जाएगा। उधर 

Created On :   24 Nov 2019 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story