- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सभी विश्वविद्यालयों में एक समय पर...
सभी विश्वविद्यालयों में एक समय पर होंगी परीक्षाएँ, अब लिया जाएगा एक जैसा शुल्क

शैक्षणिक कैलेण्डर का पालन करने कुलपतियों की बैठक में लिया गया अहम निर्णय
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अब प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं का समय एक जैसा होगा। सम्बद्धता और निरंतरता शुल्क में भी एकरूपता होगी, ताकि नया शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 की शुरूआत सभी विश्वविद्यालयों में एक साथ हो सके। इसके लिए जरूरी होगा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक कैलेण्डर का कड़ाई से पालन किया जाए। यह निर्णय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में मंत्रालय में आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक में तय हुआ कि यदि विवि नए विषयों के पाठ्यक्रम प्रारंभ करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं, साथ ही विवि एवं उनके अंतर्गत संचालित महाविद्यालय स्थाई सम्बद्धता प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके प्रयास भी कर सकते हैं। रादुविवि के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालयों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का मानवीय संवेदनाओं के साथ समय सीमा में निराकरण करने की बात उच्च शिक्षा मंत्री ने कही। इस दौरान सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को एक पिछड़े गाँव को गोद लेने की बात भी कही गई, जिससे उसका विकास हो सके। विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए उद्योग जगत के लोगों से संपर्क करने की बात भी बैठक में हुई।
Created On :   11 Feb 2021 3:29 PM IST