- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्रालय में 18 मई से सभी आगंतुकों...
मंत्रालय में 18 मई से सभी आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के मामलों में गिरावट और उछाल के बीच राज्य सरकार ने मंत्रालय में 18 मई से सभी आंगतुकों को प्रवेश देने का फैसला किया है। इससे मंत्रियों और सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों में काम के सिलसिले में मंत्रालय में आने वाले आगंतुक पास बनाकर प्रवेश पा सकेंगे। सोमवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके तहत मंत्रालय में प्रवेश के लिए आंगतुक पास प्रबंधन प्रणाली (वीपीएमएस) दोबारा शुरू करने की अनुमति दी गई है। इससे मंत्रालय के प्रवेश गेट पर पास बनवाने के पास किसी भी आगंतुक को प्रवेश मिल सकेगा। इसके पहले कोरोना महामारी सामने आने के बाद मंत्रालय में 16 मार्च 2020 से आंगतुक पास को बंद कर दिया गया था। कोरोना काल में आंगतुकों को केवल मंत्री कार्यालय अथवा विभागों के कार्यालयों की सिफारिश पत्र के आधार पर ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। इस कारण सिफारिश पत्र न पाने सकने वाले आंगतुकों को मंत्रालय में प्रवेश नहीं मिल पा रहा था।
Created On :   9 May 2022 10:05 PM IST