बकरे पर 'अल्लाह' शब्द उभरा, कीमत रखी 1 करोड़

Allahs word emerged on the goat, the price kept 10 million
बकरे पर 'अल्लाह' शब्द उभरा, कीमत रखी 1 करोड़
बकरे पर 'अल्लाह' शब्द उभरा, कीमत रखी 1 करोड़

डिजिटल डेस्क,  सिवनी। क्या आपने सुना है किसी बकरे की कीमत एक करोड़ हो सकती है। लेकिन यह सच है। नगर के गांधी वार्ड निवासी एक शख्स ने अपने बकरे की कीमत एक करोड़ रुपए रखी है। दरअसल, इस बकरे की खाल पर अरबी में अल्लाह शब्द उभर आया है। ऐसे में इस बकरे की कीमत उसके मालिक ने बढ़ा दी।

गांधी वार्ड के सूफी नगर निवासी शहजाद खान के पास 20 माह का बकरा है। जब वह छोटा था तो लाल सफेद रंग की खाल में अल्लाह नाम उभरा था, लेकिन वह स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। जैसे-जैसे वह बड़ा होता गया, उसकी खाल में पेट के हिस्से के पास सफेद बालों से अल्लाह का नाम स्पष्ट नजर आने लगा। शहजाद ने बताया कि उन्हें यह नहीं मालूम था कि यह अल्लाह का नाम लिखा हुआ है, लेकिन अरबी और उर्दू भाषा जानने वाले लोगों ने इसे देखा तो उनका कहना है कि यह अल्लाह की कुदरत है।

गांधीवार्ड स्थित मदरसा दारूल उलूम रिजविया अशरफिया के मोहत्तमिम मुफ्ती हसन रजा नूरी के अनुसार बेशक यह अल्लाह की कुदरत है जो कि कुदरत का एक करिश्मा भी है, जो नाम उभर कर दिख रहा है इसे अरबी भाषा में अल्लाह पढ़ा जा सकता है। इनके अलावा और भी मौलाना व हाफिज भी बकरे को देखने के बाद यह कह रहे है कि यह अल्लाह ही लिखा हुआ है। जैसे-जैसे बकरे पर अल्लाह का नाम उभरकर आने की जानकारी लोगों को लग रही है, धीरे-धीरे लोग बकरा देखने के लिए शहजाद के घर पर पहुंच रहे हैं।

Created On :   20 Aug 2017 10:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story