मंत्री मलिक पर फर्जी प्रोफाइल वाली चैट ट्वीट करने का आरोप

Allegation of tweeting chat with fake profile on Minister Malik
मंत्री मलिक पर फर्जी प्रोफाइल वाली चैट ट्वीट करने का आरोप
ऑनलाइन शिकायत मंत्री मलिक पर फर्जी प्रोफाइल वाली चैट ट्वीट करने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक के एक ट्वीट से नाराज एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति रेडकर ने उनके खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस से की गई शिकायत में क्रांति ने कहा कि उनके नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर चैट की गई है। इसके लिए उनकी तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि मलिक ने इसकी पुष्टि नहीं की कि एकाउंट उनका ही है या नहीं और चैट ट्वीट कर दी। क्रांति रेडकर ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले मंगलवार को मलिक ने क्रांति रेडकर वानखेडे और कैप्टन जैक स्पैरो नाम के एकाउंट के बीच हुई चैट ट्वीट की थी। चैट में कैप्टन जैक स्पैरो एकाउंट से लिखा गया है कि मैडम मेरे पास नवाब मलिक और दाऊद इब्राहिम के बीच करीबी रिश्तों के तगड़े सबूत हैं। क्रांति के नाम पर बने एकाउंट से पूछा जाता है कि क्या सबूत है। जवाब में लिखा जाता है कि मेरे पास दाऊद और नवाब मलिक की तस्वीर है। इसके बाद क्रांति के नाम पर बने एकाउंट से जवाब दिया जाता है कि इसे भेज दें इसके बदले इनाम दिया जाएगा। मलिक ने एक और ट्वीट किया है। इसमें चैट आगे बढ़ती है और कैप्टन जैक स्पैरो के एकाउंट से राज बब्बर और मलिक की एक तस्वीर पोस्ट की जाती है। रेडकर के नाम पर बने एकाउंट से इस पर नाराजगी जताई जाती है तो सामने से यूजर जवाब देता है कि राज बब्बर की पत्नी उन्हें प्यार से दाऊद बुलाती है। दूसरे ट्वीट के साथ मलिक लिखते हैं कि क्या शानदार चुटकुला है, मुझे यह सुबह ही मिला इसका आनंद लीजिए। 

कैप्टन जैक स्पैरो नाम के एकाउंट के जरिए भी मलिक को टैग कर सफाई दी गई कि यह चैट फर्जी तरीके से हंसी मजाक के लिए तैयार की गई थी इसे डिलीट कर दीजिए। हालांकि मलिक ने इसे डिलीट नहीं किया और नाराज क्रांति रेडकर ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। 

 

Created On :   23 Nov 2021 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story