- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- घूस लेकर दुकाने खुली रखने की इजाजत...
घूस लेकर दुकाने खुली रखने की इजाजत देने के आरोप से नाराज आलापुलिस अधिकारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाम चार बजे के बाद सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश पर कड़ाई से अमल करने के निर्देश देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटील ने सभी पुलिस आयुक्तों और संबिधित अधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि आदेश पर अमल के दौरान कानून हाथ में न लें वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे ने मीडिया के साथ कुछ इलाकों के वीडियों साझा किए थे जहां शाम चार बजे के बाद भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले हुए थे और वहां लोगों की भारी भीड़ थी। देशपांडे ने दावा किया था कि दुकानदार अधिकारियों को घूस देकर ज्यादा समय तक दुकाने खुली रख रहे हैं। नांगरे-पाटील ने पत्र में लिखा है कि तय समय से ज्यादा समय तक दुकाने खुली होना बेहद गंभीर मुद्दा है और इससे पुलिस की छवि खराब हो रही है। नांगरे-पाटील के मुताबिक बार-बार संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों पर कड़ाई से अमल कराया जाए लेकिन नजर आ रहा है कि प्रभावी तरीके से नियमों का लागू नहीं कराया जा रहा है।
पत्र के जरिए अधिकारियों के निर्देश दिए गए हैं वे खुद अपने-अपने इलाकों पर नजर रखें और कर्मचारियों के भरोसे न रहें। दरअसल कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए मुंबई को तीसरे स्तर में रखा गया है और शाम चार बजे के बाद दुकाने और अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा दूसरे कामकाज बंद रखने के निर्देश हैं। लगातार मांग के बावजूद सरकार अत्यवाश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा दूसरे लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा की इजाजत देने को तैयार नहीं है लेकिन दुकाने खोलने को लेकर समयसीमा का पालन नहीं हो रहा है।
Created On :   12 July 2021 4:00 PM IST