- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उम्मीदवारों के प्रत्येक आवेदन पर...
उम्मीदवारों के प्रत्येक आवेदन पर स्वतंत्र परीक्षा केंद्र का आवंटन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने समूह सी की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र आवंटित करने में हुई गलती के आरोपों पर सफाई दी है। रविवार को राज्य की स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ.अर्चना पाटील ने स्पष्टीकरण जारी देते हुए कहा कि समूह सी की भर्ती के लिए अनेक उम्मीदवारों ने कई जगहों और कई पदों के लिए आवेदन किया है। इसके मद्देनजर उम्मीदवारों के प्रत्येक आवेदन पर स्वतंत्र परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। यानी एक पद के आवेदन पर एक परीक्षा केंद्र आवंटित दिया गया है। उम्मीदवारों का आवेदन पद जिस नियुक्ति अधिकारी के अधीन आता है उसी विभाग के जिलों में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराए गए हैं। समूह सी की भर्ती के लिए एक संवर्ग (काडर) राज्य मुंबई के स्तर का है। 23 संवर्ग राज्य पुणे के स्तर का है। जबकि 8 मंडल स्तर का 28 संवर्ग है। इन 52 संवर्गों के 2739 पदों के लिए 405163 आवेदन आए हैं। 52 संवर्गों के पदों के लिए परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहले शिफ्ट में दसवीं से बारहवीं तक की पात्रता वाले पदों के लिए परीक्षा होगी। जबकि दूसरे शिफ्ट में स्नातक और उससे अधिक शैक्षणिक पात्रता वाले पदों के लिए परीक्षा होगी। जिन उम्मीदवारों ने एक मंडल में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन किया है उन्हें एक ही शहर में दो शिफ्ट में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र देने की कार्यवाही शनिवार से शुरू कर दी गई है। राज्य स्तर की नियुक्ति का अधिकारी संबंधित सहनिदेशक और मंडल स्तर पर संबंधित उपनिदेशक नियुक्ति अधिकारी हैं। समूह सी के विभिन्न पदों के लिए 24 अक्टूबर को लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी निजी कंपनी न्यासा कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। पुणे, नाशिक, अकोला मंडल में अधिक आवेदन आए हैं। इसलिए इन मंडल के उम्मीदवारों को पास के जिलों में स्थित परीक्षा केंद्र दिए गए हैं।
दिव्यांग उम्मीदवारों को पास का केंद्र
पाटील ने कहा कि दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके पास का परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। जिन उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पर फोटो और हस्ताक्षर अस्पष्ट है वे न्यासा कम्युनिकेशन कंपनी से संपर्क करें।
पूर्व सैनिकों को प्रवेश शुल्क नहीं
पाटील ने बताया कि पूर्व सैनिकों को प्रवेश शुल्क नहीं वसूला गया है। 9 हजार पूर्व सैनिकों को प्रवेश पत्र दिया गया है। जिसमें से कुछ प्रवेश पत्रों में पिन कोड गलत छापा गया है पर उसमें पता सही है। पिन कोड में संशोधन किया जाएगा। पाटील ने कहा कि अहमनदगर जिले में नागपुर नाम का गांव है। उसी गांव में परीक्षा केंद्र है। इसलिए नागपुर गांव के परीक्षा केंद्र के प्रवेश पत्रों पर जिले के रूप में अहमदनगर का उल्लेख किया गया है।
Created On :   17 Oct 2021 7:48 PM IST