- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आवश्यक वस्तुओं के साथ अन्य दुकानें...
आवश्यक वस्तुओं के साथ अन्य दुकानें भी 2 बजे तक खुलने दें
कैट ने लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण और व्यापार जगत में पड़ रहे विपरीत हालात को देखते हुए कैट ने कलेक्टर से आवश्यक सामग्री की दुकानों की तरह ही अन्य व्यापार को भी दोपहर दो बजे खुले रखने की माँग की है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) जितेंद्र पचोरी, दीपक सेठी एवं आलोक दिवाकर ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पुराने लॉकडाउन के अनुभव से सभी व्यापारी अवगत हैं। व्यापारियों ने हमेशा शासन का साथ दिया है, मगर गंभीर परेशानियों में शासन ने कभी संज्ञान नहीं लिया है। कोरोना कफ्र्यू के दौरान व्यापारियों का व्यापार बंद रहने से नुकसान तो होता है, लेकिन उसके साथ ही अतिरिक्त बहुत सारे खर्चे हैं जिनका भार निरंतर उनके कंधों पर रहता है। जिसमें दुकान का किराया, बिजली का बिल, कर्मचारियों की तनख्वाह, बैंक का ब्याज और भी अन्य खर्चे हैं जिसकी भुगतान का कोई जरिया नहीं है। कैट पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया है, उसी तरह सभी व्यापारियों को भी व्यापार के लिए 2 बजे तक का समय दिया जाए।
बैठक के बाद दो दिन का समय माँगा
व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों प्रवीण जैन, अमित जैन, राजा सराफ व मोनू साहू ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी अनूप सिंह, एएसपी गोपाल खांडेल की उपस्थिति में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद अधिकारियों ने उचित निर्णय का आश्वासन दिया है।
Created On :   13 April 2021 3:14 PM IST