सिंगापुर की दिग्गज कंपनी में आलोक तिवारी बने प्रमुख सलाहकार

Alok Tiwari became the principal advisor in the Singapore giant
सिंगापुर की दिग्गज कंपनी में आलोक तिवारी बने प्रमुख सलाहकार
उपलब्धि सिंगापुर की दिग्गज कंपनी में आलोक तिवारी बने प्रमुख सलाहकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिंगापुर की दिग्गज कंपनी कॉन्स्टेलर ने मुंबई के युवा पत्रकार आलोक रंजन तिवारी को कॉन्स्टेलर इंडिया का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है। कॉन्स्टेलर, विश्व की सबसे बड़ी निवेश कंपनियों में से एक टेमासेक और सिंगापुर प्रेस होल्डिंग्स के संयुक्त स्वामित्व वाली कंपनी है। 25 साल की कम उम्र में ही आलोक रंजन तिवारी की इस उपलब्धि पर अदानी समूह के प्रबंध निदेशक प्रणव अदानी,सेबी के पूर्व चेयरमैन जी. एन. वाजपेयी, ब्लू स्टार लिमिटेड एवं एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स के चेयरमैन शैलेश हरिभक्ति, एचडीएफसी म्युचुअल फण्ड के एमडी-सीईओ नवनीत मुनोट, भारत फोर्ज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित कल्याणी एवं उद्योग जगत से जुड़े अनेक लोगों ने बधाई दिया है। 

 

Created On :   4 Feb 2022 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story