टीबी उन्मूलन में चिकित्सक और स्टाफ के साथ परिजन की भूमिका महत्वपूर्ण
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज स्थित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन में टीबी रोग के उन्मूलन हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए डॉक्टर, नर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ रोगी के परिजन एवं सामान्य नागरिक की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. गीता गुईन, डायरेक्टर डॉ. जितेन्द्र भार्गव, अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा, पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश तिवारी, अधीक्षक सुपर स्पेशिएलिटी डॉ. जितेंद्र गुप्ता समेत अन्य वरिष्ठ फैकल्टी की उपस्थिति रही। डॉ. भार्गव ने इस वर्ष की थीम "यस वी केन एंड टीबी' विषय पर उद्दबोधन दिया।
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिसमें मेट्रन मेजर दीपशिखा के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ, ब्रजेश तिवारी के नेतृत्व में आउट सोर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्लोगन, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में नर्सिंग कैडर से स्मिता बोरकर, माधुरी पटेल, सपना भाबर ने प्रथम स्थान तथा आउट सोर्सिंग कैडर से आरती गौंड, वंदना गरेहा, रोशनी सैनी ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किए। संयोजन नोडल ऑफिसर डॉ. ब्रज बिहारी पटेल एवं डॉ. नितिन माँझी ने किया। संचालन डॉ. सोनिया सोलोमन ने किया।
Created On :   25 March 2023 6:54 PM IST