पहले से निगम में थे 60 गार्ड, अब और रख लिए 15 गनधारी

Already, there were 60 guards in the corporation, now 15 gunners for more
पहले से निगम में थे 60 गार्ड, अब और रख लिए 15 गनधारी
पहले से निगम में थे 60 गार्ड, अब और रख लिए 15 गनधारी

कोरोना काल में खर्च कम करने के लिए हटाए गए थे गार्ड, खस्ता माली हालत के बीच अब चर्चाओं में हैं नियुक्तियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नगर निगम में खर्च कम करने के नाम पर कुछ माह पहले कई गाड्र्स  हटाए गए थे और अब पिछले दरवाजे से भर्ती शुरू हो गई है। पता चला है कि 15 गार्डों को प्रशासक की विशेष अनुमति के बाद रखा गया है। हालॉकि ये गाड्र्स  आर्मी के रिटायर्ड जवान हैं, किन्तु निगम में ही इस बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब वर्तमान में निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो फिर हर माह लाखों का अतिरिक्त खर्च क्यों किया जा रहा है। बताया जाता है कि निगम में 15 गनधारी रखे गए हैं। इनके वेतन को लेकर निगम के शासकीय कर्मियों में खासा रोष व्याप्त है क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि इन गार्डों को 25 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह की दर पर रखा गया है। निगम में ऐसे बहुत से सरकारी कर्मचारी हैं, जिन्हें अभी तक इतना वेतन नहीं मिलता। पहले से ही निगम में 60 गार्ड कार्यरत हैं जिन पर वैसे भी लाखों रुपए खर्च हो रहे थे। पहले तो यह कहा जा रहा था कि धीरे-धीरे सभी गार्डों को हटाया जाएगा लेकिन अब कहानी उल्टी हो गई है। 
यहाँ लगाए जाते हैं गार्ड
नगर निगम निजी गार्डों से डुमना नेचर पार्क, भँवरताल, जलशोधन संयंत्र, वर्कशॉप और मुख्यालय की सुरक्षा करवाता है। इस मामले में यह तर्क दिया जाता है कि जब नगर निगम में खुद के ही कर्मचारी हैं तो उनसे ही चौकीदारी और सुरक्षा का कार्य क्यों नहीं कराया जाता है।

Created On :   27 Feb 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story