- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अमरपाटन कस्बे में दो गुटों के बीच...
अमरपाटन कस्बे में दो गुटों के बीच जमकर बवाल-लाठी, डंडे, पत्थर चले, कई लोग घायल

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन कस्बे में टॉल से लकड़ी खरीदकर पूरी कीमत न देने की बात से शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो पक्षों के सैकड़ों लोग लाठी, डंडे, पत्थर लेकर घंटों तक मारामारी करते रहे जिससे कई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस को हालात काबू में करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे कुचबधिया टोला अमरपाटन के राजेन्द्र कुचबधिया, राज कुचबधिया और दो अन्य लोग लालपुर में स्थित रामदेव चौरसिया की टाल पर बांस-बल्ली खरीदने पहुंचे थे । जहां 3 बड़े बांस छांटे लिए जिनकी कीमत डेढ़ सौ रूपए थी, लेकिन राजेन्द्र ने 100 रूपए ही दिए तो टॉल मालिक ने लकड़ी बेचने से मना कर दिया। यहीं से विवाद शुरू हो गया और रामदेव ने अपने बेटे विनोद उर्फ लच्छू व 2-3 अन्य के साथ मिलकर राजेन्द्र व राज की पिटाई कर दी। मार खाने के बाद दोनों युवकों ने बाहर निकलकर परिजनों को फोन पर सूचना दी तो 2 सौ से ज्यादा महिलाएं, पुरूष टॉल की तरफ चल पड़े। सभी के हाथ में लाठी, डंडे, रॉड थे। उधर पिता-पुत्र ने भी 50-60 लोगों को बुला लिया, देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को खबर दी तो थाना प्रभारी राजेश शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और सख्त रूख अपनाते हुए दोनों पक्षों को खदेड़ दिया।
तब रामनगर तिराहे पर किया हंगामा
टॉल से भागकर कुचबधिया मोहल्ले के लोग रामनगर तिराहे पर एकत्र हो गए। उधर मारपीट में घायल दूसरे पक्ष के लोग जब इलाज के लिए अस्पताल की तरफ बढ़े तो राज व उसके साथियों ने तिराहे पर घेरकर मारपीट शुरू कर दी, तब यह खबर पुलिस तक पहुंच गई। लिहाजा थाना प्रभारी ने पूरी टीम के साथ वहां पहुंचकर मारामारी कर रहे लोगों को सख्ती से खदेड़ दिया।
दूसरे पक्ष ने हाईवे किया जाम
पुलिस ने किसी तरह रामनगर तिराहे पर बड़ा विवाद तो टाल दिया, लेकिन दूसरी तरफ चौरसिया समाज के लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर जमा हो गए और वाहनों का आवागमन ठप कर दिया। सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों ने लाठी, ंडंडे लेकर पुलिस से भी भिडऩे की तैयारी कर रखी थी। इस स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तो एएसपी गुरकरन सिंह के निर्देश पर मैहर एसडीओपी अरविंद तिवारी, नादन थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि त्रिपाठी और रामनगर का स्टॉफ भी अमरपाटन पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस फोर्स ने एनएच-7 पर जाकर उपद्रवियों को खदेडकऱ जाम खुलवा दिया।
घायलों को अस्पताल भेजा, दर्ज किया मुकदमा
लगभग ढाई घंटे तक कस्बे में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि पुलिस की सख्ती से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। मारपीट में एक तरफ से गोविन्दा कुचबधिया को काफी चोटें आईं, उसके अलावा भी 7-8 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने राज कुचबधिया की रिपोर्ट पर अपराध क्र्रमांक 117/18 धारा 147, 148, 323, 336, 506 आईपीसी पंजीबद्ध कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष से विनोद उर्फ लच्छू चौरसिया उसके पिता रामदेव चौरसिया समेत 4-5 लोग घायल हुए थे, जिस पर विनोद के बयान पर अपराध क्रमांक 118/18 धारा 147, 148, 294, 323, 427, 506 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई गई है।
Created On :   17 March 2018 1:43 PM IST