- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ठाकरे सरकार पर बरसे आबंडेकर, बोले-...
ठाकरे सरकार पर बरसे आबंडेकर, बोले- बस अब बंद करो कोरोना की नौटंकी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आबंडेकर ने कोरोना के नाम पर लागू पाबंदियों को नौटंकी बताते हुए राज्य की महाविकास आघाडी सरकार की आलोचना की है। आबंडेकर ने कहा कि अब कोरोना का नाटक बंद करके सरकार को आवश्यक मामलों को देखना चाहिए। नहीं तो राज्य के सामने गंभीर संकट खड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना का नाटक छोड़ सरकार को सरकारी कर्मचारियों के वेतन, किसानों से जुड़े मुद्दों व बाढ़ के चलते पैदा हुई परिस्थितियों की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी एक घर में तो रह सकते हैं पर स्कूटर में साथ नहीं बैठ सकते, यह कैसी गलत है।
जब अनजान लोगों के साथ एसटी बस में यात्रा की अनुमति है, तो एक परिवार के लोगों को साथ में क्यो नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होंने यात्रा के लिए ई-पास की जरुरत को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि यह सरकार तब तक नहीं गिरेगी, जब तक किसी एक के दल बाहर निकलने की स्थिति नहीं बनती हैं। लेकिन ऐसा होगा नहीं, क्योंकि सत्ता का साथ कोई नहीं छोड़ना चाहता।
आबंडेकर ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर कहा कि जब तक सीबीआई की रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक सभी शांत रहे तो बेहतर होगा। क्योंकि हर कोई एक अनुमान व्यक्त कर रहा है और अपनी कल्पना के मुताबिक मामले को आकार दे रहा है। नहीं तो ड्रग्स और आत्महत्या का क्या मेल है। सीबीआई ने अब तक सुशांत की मौत के कारण को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। इसलिए सब शांत रहे तो उचित होगा।
Created On :   26 Aug 2020 8:57 PM IST