- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- खड़े ट्रक से भिड़ी एम्बुलेंस, दो...
खड़े ट्रक से भिड़ी एम्बुलेंस, दो की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत नादन टोला के पास तेज रफ्तार एम्बुलेंस वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया। इस हादसे में एम्बुलेंस सवार दो लोगों की मौत हो गई और चालक व मरीज गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मुंबई से हार्ट पेसेंट को बलिया छोडऩे जा रही एम्बुलेंस क्रमांक एमएच 45- 9290 सोमवार रात लगभग साढ़े 11 बजे अमरपाटन में नादन टोला के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 63 टी -8726 में पीछे से भिड़ गई। इस हादसे में एम्बुलेंस का बाया हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो पैसेंजर सीट पर बैठे चालक के साथी विजय पुत्र लक्ष्मण बरकड़े 25 और बीच की सीट पर सो रहे रामलाल यादव पुत्र रामपति यादव 45 वर्ष निवासी पलटूपुर थाना सिंकदरपुर जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एम्बुलेंस चालक और मरीज गंभीर रुप से घायल हो गए। भीषण दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शव निकलवाते हुए मरचुरी में रखवा दिए गए, जिनका पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह करवाया गया।
Created On :   15 July 2020 7:56 PM IST