शराब तस्करी के लिए हो रहा था एंबुलेंस का इस्तेमाल, 3 लाख की शराब जब्त

Ambulance used for liquor smuggling, 3 lakh rupees of liquor seized
शराब तस्करी के लिए हो रहा था एंबुलेंस का इस्तेमाल, 3 लाख की शराब जब्त
शराब तस्करी के लिए हो रहा था एंबुलेंस का इस्तेमाल, 3 लाख की शराब जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में शराब की बिक्री पर रोक के बाद आसपास के जिलों से इसकी तस्करी की कोशिश शुरू हो गई है। पालघर पुलिस ने एक एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी की कोशिश का पर्दाफाश किया है। तुलिंज पुलिस ने नालासोपारा इलाके में एक मारुति वैन रोकी जिसे एम्बुलेंस की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। तलाशी के दौरान इसमें से 3 लाख 26 हजार रुपये की शराब बरामद की गई।

पूछताछ में ड्राइवर ने खुलासा किया कि वह शराब की खेप मुंबई में एक शख्स को पहुंचाने जा रहा था। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ शराब तस्करी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले भी पालघर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में शराब तस्करी के मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 लाख रुपए की शराब बरामद की गई है। तुलिंज, विरार, वालीव, मानिकपुर पुलिस स्टेशनों ने नाकेबंदी के दौरान इन मामलों में कार्रवाई की है।

एम्बुलेंस के अलावा शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई दो कार, दो स्कूटर और एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की है। पालघर पुलिस के प्रवक्ता हेमंत काटकर के मुताबिक ज्यादातर मामलों में आरोपियों ने दावा किया है कि वे खुद के लिए शराब ले जा रहे थे।  दरअसल शराब की दुकानें खुलते ही इनके बाहर जुटी भारी भीड़ के चलते मुंबई समेत कई जिलों में दुकाने बंद कर दी गई लेकिन नजदीकी पालघर जिले में शराब की दुकाने खुली हैं जिसके चलते अब यहां से मुंबई में शराब की तस्करी शुरू हो गई है।  

 

Created On :   14 May 2020 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story