अमित शाह ने नहीं किया था उद्धव से शिवसेना को ढ़ाई साल के लिए सीएम पद देने का वादा

Amit Shah did not promise Uddhav to give CM post to Shiv Sena for two and a half years
अमित शाह ने नहीं किया था उद्धव से शिवसेना को ढ़ाई साल के लिए सीएम पद देने का वादा
एकनाथ शिंदे का निशाना अमित शाह ने नहीं किया था उद्धव से शिवसेना को ढ़ाई साल के लिए सीएम पद देने का वादा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने का वादा नहीं किया था। शनिवार देर रात ठाणे के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दिल्ली दौरे में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछा था कि क्या भाजपा ने शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने का आश्वासन दिया था? जिस पर मुझे शाह ने कहा कि बिहार में भाजपा के मुकाबले जेडीयू की कम सीटें थी। इसके बावजूद भाजपा ने जेडीयू के नेता नीतिश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था। महाराष्ट्र में भाजपा के 106 विधायक हैं। जबकि शिंदे गुट के पास निर्दलियों को मिलाकर 50 विधायक हैं। इसके बावजूद भाजपा ने आपको (एकनाथ शिंदे) को मुख्यमंत्री बनाया है। यदि मैंने (शाह) उद्धव से शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने के लिए वादा किया होता तो मैं अपना वादा क्यों तोड़ता? इसके पहले उद्धव लगातार यह आरोप लगाते आए हैं कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शाह ने उन्हें मातोश्री के बंद कमरे में शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने का वादा किया था। लेकिन बाद में भाजपा ने मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना के साथ वादाखिलाफी की। इसी कारण शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़कर राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाने का फैसला लिया था। हालांकि शाह भी सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि उन्होंने उद्धव से शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने के लिए कोई वादा नहीं किया था। 

 

Created On :   14 Aug 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story