बंदर ने की ऐसी हरकत, लोगों की जान पर बन आई

Ammonia gas leakage in cold storage by monkey in satna
बंदर ने की ऐसी हरकत, लोगों की जान पर बन आई
बंदर ने की ऐसी हरकत, लोगों की जान पर बन आई

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना इलाके की जीवन ज्योति कालोनी में बंदर ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे इलाके के लोगों की जान पर बन आई। यहां गुरुवार की सुबह सीताराम कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से इलाके में हड़कंप मच गया। जिस वक्त रिसाव हुआ उस वक्त ज्यादातर रहवासी गहरी नींद में थे, लेकिन जो लोग जाग रहे थे उनमें भगदड़ भी मच गई थी।

कोल्ड स्टोरेज के संचालक सुमित ताम्रकार ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब एक बंदर प्लांट की पाइप लाइन पर कूदा, जिससे अमोनिया गैस की पाइप लाइन फट गई। ताम्रकार के दावे के मुताबिक इस खतरनाक हालात पर महज 20 मिनट के अंदर ही काबू पा लिया गया था। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पाइप लाइन पर गीले बोरे डाल दिए, जिससे रिसाव कमजोर पड़ गया। इसी बीच किसी ने डायल-100 कॉल कर सूचना दी।

Created On :   3 Aug 2017 10:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story