- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रूस से इंपोर्ट होने वाले बमों के...
रूस से इंपोर्ट होने वाले बमों के फ्यूज खुद तैयार करेगी गोला-बारूद की फैक्ट्री
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रूस से इंपोर्ट किए जाने वाले 84 एमएम बीएमपी-2 बमों के फ्यूज का उत्पादन अब आयुध निर्माणी खमरिया में होने वाला है। आयुध कर्मियों के लिए अच्छी खबर यह है कि ओएफके को अगले 4 वर्षों के लिए इसका ऑर्डर भी हासिल हो गया है। जाहिर सी बात है कि आने वाले दिनों में ओएफके कर्मियों के पास काम की कोई कमी नहीं रहेगी, साथ ही सामरिक नजरिए से देश का सामथ्र्य भी बढ़ेगा।
84 एमएम बमों के वैसे तीन वर्जन आयुध निर्माणी में तैयार किए जाते हैं। जानकारों का कहना है कि बमों के अगले हिस्से में लगने वाले फ्यूज को बेहद अहम हिस्सा माना जाता है, लेकिन इसे अभी तक रशिया से आयात किया जाता रहा है। इस वजह से कई बार बेवजह की लेटलतीफी होती है, साथ ही विदेशी मुद्रा कोष पर भी असर पड़ता है।
4 लाख फ्यूज का एडवांस ऑर्डर-
84 एमएम बमों के लिए ओएफबी को 4 लाख फ्यूज का एडवांस ऑर्डर मिला है। पता चला है कि हर साल तकरीबन एक लाख फ्यूज तैयार किए जाएँगे। निर्माणी प्रशासन ने इसके लिए कच्चे माल के अलावा अन्य जरूरी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
जेसीएम की मीटिंग में कई फैसले-
ओएफके महाप्रबंधक रविकांत माहेश्वरी की अध्यक्षता में श्रमिक नेताओं की बैठक में कई अहम मुद्दे रखे गए। कई लंबित मामलों पर विचार-विमर्श किया गया और फैसले भी हुए।
बैठक में जेसीएम सदस्य अरुण दुबे, आनंद शर्मा, अरुण मिश्रा, प्रेमलाल सेन, जीजो जेकब, राकेश रंजन, शिवेंद्र रजक, रोहित सेठ उपस्थित रहे।पी-4
फैसले और भी-
- स्टेट में बढ़ती चोरी एवं आवारा पशुओं को नियंत्रित करने स्पेशल स्क्वॉड तैयार किया जाएगा।
- वेस्ट एक्सप्लोसिव को बर्निंग ग्राउंड ले जाने के लिए सेफ्टी वीकल का उपयोग किया जायेगा।
- कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका को ऑनलाइन किया जायेगा।
- सिविलियन मोटर ड्राइवर को ट्रांन्जिक स्टे अलाउंस का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- एच टाइप क्वार्टर में जाली लगेगी, पार्क विकसित किए जाएँगे।
- लॉकडाउन के समय का ठेका श्रमिकों को जल्द वेतन भुगतान कराया जाएगा।
Created On :   28 July 2021 11:15 PM IST