यवतमाल के नए जिलाधिकारी बने अमोल येडगे 

Amol Yedge becomes the new District Magistrate of Yavatmal
यवतमाल के नए जिलाधिकारी बने अमोल येडगे 
यवतमाल के नए जिलाधिकारी बने अमोल येडगे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमोल येडगे यवतमाल के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। अमरावती जिला परिषद के नए सीईओ अब अविशांत पांडा होंगे। पांडा अभी तक नंदूरबार के तलोदा में सहायक जिलाधिकारी तथा आईटीडीपी के परियोजना अधिकारी पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार को राज्य सरकार ने पांच आईएसएस अफसरों का तबादला किया है। वाशिम जिला परिषद की सीईओ पद पर वसुमना पंत को नियुक्त किया गया है। वसुमना अब तक नंदूरबार में सहायक जिलाधिकारी और आईटीडीपी के परियोजना अधिकारी पद पर कार्यरत थीं। राज्य के वित्त विभाग के सचिव (व्यय) राजीव कुमार मित्तल को मुंबई में बिक्री कर आयुक्त नियुक्त किया गया है। जबकि लोकेश चंद्र को मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग में प्रधान सचिव के पद पर भेजा गया है। 


 

Created On :   26 March 2021 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story