समूहों को हर माह नहीं दी जा रही राशि

Amount not being given to the groups every month
समूहों को हर माह नहीं दी जा रही राशि
शहडोल समूहों को हर माह नहीं दी जा रही राशि

डिजिटल डेस्क,शहडोल। स्व सहायता समूहों को प्रतिमाह खाद्यान्न एवं व्यय राशि प्रदाय नहीं किए जाने, आबंटित खाद्यान्न की मात्रा में शाला में दर्ज छात्र संख्या के अनुपात में कम प्रदाय किए जाने, सांझा चूल्हा आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन बनाने वाली सहायिकाओं का मानदेय पांच सौ रुपए से बढ़ाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ के बैनर तले सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मांगों का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने की मांग रखी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। बुढ़ार ब्लाक की 450 स्व सहायता समूह एवं रसोइया महिलाओं ने अपनी मांगो को लेकर को लेकर जनपद में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सीईओ को ज्ञापन सौंपा। समूह की महिलाओं का आरोप है कि 5 माह से खाद्यान नहीं मिल रहा। जिससे मध्यान भोजन प्रभावित हो रहा है। बाजार से खरीदकर बच्चों को खिलाना पड़ रहा है। इसी तरह रसोईयों ने भी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर विरोध जताया।
 

Created On :   22 Feb 2023 12:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story