14 हजार किसानों के खातों में पहुँची 2 करोड़ 80 लाख की राशि

Amount of 2 crore 80 lakh reached in the accounts of 14 thousand farmers
14 हजार किसानों के खातों में पहुँची 2 करोड़ 80 लाख की राशि
14 हजार किसानों के खातों में पहुँची 2 करोड़ 80 लाख की राशि

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में जिले के 14 हजार किसानों के खाते में मंगलवार को दूसरी किस्त की राशि 2 करोड़ 80 लाख रुपये डाली गई।  जिला स्तर पर कार्यक्रम भँवरताल स्थित सभागार में पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विधायक ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कहा कि जन कल्याण के एक के बाद एक लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है, उनके खाते में दो-दो हजार रुपये की राशि वितरित की जा रही है। जिससे किसान आवश्यकता पडऩे पर उस राशि का उपयोग कृषि कार्य के लिए कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि किसान कल्याण योजना के अंतर्गत जिले के 1 लाख 42 हजार 217 किसानों का सत्यापन किया जा चुका है और 1 लाख 31 हजार 635 किसान पात्र पाए गए हैं। कार्यक्रम  के दौरान एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया, डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार, अधीक्षक भू-अभिलेख ललित ग्वालवंशी, तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व किसान उपस्थित थे। 

Created On :   24 March 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story