अमरावती ग्रामीण अस्पताल अधीक्षक प्रमोद पोतदार को उत्कृष्ट डॉक्टर पुरस्कार

Amravati Rural Hospital Superintendent Pramod Potdar Best Doctor Award
अमरावती ग्रामीण अस्पताल अधीक्षक प्रमोद पोतदार को उत्कृष्ट डॉक्टर पुरस्कार
उपलब्धि अमरावती ग्रामीण अस्पताल अधीक्षक प्रमोद पोतदार को उत्कृष्ट डॉक्टर पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार आधारभूत सुविधा और आवश्यक मानव संसाधन के माध्यम से स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्राथमिकता दे रही है। स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस, आधारभूत सुविधा, मशीन और मानव संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को बांद्रा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वंदनीय बालासाहेब ठाकरे आरोग्य रत्न पुरस्कार का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में अमरावती के ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार को उत्कृष्ट डॉक्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि स्वयंसेवी संस्था पुसस्कार  उस्मानाबाद के हैलो मेडिकल फाऊंडेशन को प्रदान किया गया। वहीं उत्कृष्ठ कर्मचारी पुरस्कार से नागपुर के स्वास्थ्य कर्मचारी किशोर वैद्य, अमरावती के स्वास्थ्य सहायक धर्मा वानखेडे, हिंगोली के स्वास्थ्य कर्मचारी प्रशांत तुपकरी, जलगांव के स्वास्थ्य निरीक्षक मिलिंद लोणारी, पुणे के प्रयोगशाला वैज्ञानिक अधिकारी दिलीप कचेरे आदि को पुरस्कार प्रदान किया गया।  प्रत्येक पुरस्कार विजेताओं को एक लाख रुपए, सम्मान चिन्ह और मानपत्र दिया गया।
 

Created On :   24 Jan 2023 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story