मलिक को कहा - मर्द हो तो सीधे देवेंद्र फडणवीस को निशाना साधो

Amrita furious - told Malik - if you are a man then directly target on Devendra Fadnavis
मलिक को कहा - मर्द हो तो सीधे देवेंद्र फडणवीस को निशाना साधो
भड़कीं अमृता मलिक को कहा - मर्द हो तो सीधे देवेंद्र फडणवीस को निशाना साधो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की पत्नी ने भी प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के आरोपों का जवाब दिया है। अमृता ने मलिक को बिगड़े नवाब करार दिया। उन्होंने कहा कि बेनकाब नवाब भी होता है और वह जरूर होगा। अमृता ने कहा कि मलिक मर्द हैं तो सीधे फडणवीस को निशाना बनाएं। वे मुझे अपनी राजनीति के लिए घसीटने की कोशिश न करें। अमृता ने कहा कि यदि मेरे खिलाफ किसी ने तथ्यहीन आरोप लगाए तो मैं उसको नहींछोडूंगी। अमृता ने कहा कि हमारे परिवार के पास जमीन और चीनी कारखाना नहीं है।इसलिए हमारे खिलाफ व्यक्तिगत आरोप लगाए जा रहे हैं। अमृता ने कहा कि मुंबई की चार नदियां नाले में तब्दील हो गई है। 25 सालों सेमुंबई मनपा की सत्ता पर काबिज शिवसेना ने नदियों के लिए क्या किया?अमृता ने कहा कि रिवर मार्च संस्था ने नदियों के संरक्षण के उद्देश्य से गाना तैयार किया था। संस्था की ओर से जगदीप राणा को नियुक्त किया था। लेकिन उस समय राणा का कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं था। 

 

Created On :   1 Nov 2021 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story