- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मकान का ताला तोड़कर मशीन चोरी करने...
मकान का ताला तोड़कर मशीन चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रुपए कीमत का सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नेपियर टाउन निवासी सोनी पटेल 52 वर्षीय रेत, गिट्टी सप्लाई का काम करता है। रामपुर स्थित निमार्णाधीन भवन में उसका काम चल रहा है, यहाँ एक कमरे में मशीनें, पेंट आदि सामान रखे हुए थे। 21 नवम्बर की रात चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखी कम्प्रेशर मशीन, वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, ग्लेण्डर मशीन, मेला लाइट के तीन पैकेट्स और पेंट के 5 डिब्बे गायब कर दिए। सोनी ने अपने साथी विनायक पाली के साथ बृजमोहन नगर में तलाश किया तो चोरी गया कुछ सामान आशिक राव के घर पर मिला। यहाँ से जानकारी मिली है कि कुछ सामान सपन जाट के घर पर है। सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी आशिक राव 29 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया है। चुराया हुआ सामान जब्त करते हुये फरार आरोपी सपन जाट की तलाश की जा रही है।
छत से गिरी युवती की मौत
अधारताल थानांतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी, महाराजपुर में 21 नवम्बर को छत से गिरकर घायल हुई युवती की रविवार को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घायल रंजना दाहिया 28 वर्षीय, 21 नवम्बर को अपने घर की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसका अधारताल क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। युवती ने अस्पताल में ही रविवार की सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।
Created On :   25 Nov 2019 1:33 PM IST