- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बेटी के साथ मारपीट से नाराज पिता ने...
बेटी के साथ मारपीट से नाराज पिता ने ले ली दामाद की जान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए बार बार उससे मारपीट करने वाले एक व्यक्ति की उसके ही ससुर और तीन सालों ने मिलकर जान ले ली। वारदात महानगर के शिवड़ी इलाके की है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम मोहम्मद सुलेमान शेख है। शेख और उसके ससुर का घर आसपास ही है, इसलिए शेख जब अपनी पत्नी से मारपीट करता तो उसके ससुर और सालों को भी इसका पता चल जाता। शनिवार को शेख का एक बार फिर अपनी पत्नी से विवाद हुआ तो ससुर और सालों ने मामले में दखल देने की कोशिश की। लेकिन इसके चलते शेख का ससुर से विवाद शुरू हो गया। बात पुलिस स्टेशन तक पहुंची तो पुलिस इस सभी को समझाबुझाकर वापस भेज दिया। लेकिन वापस घर आने के बाद विवाद फिर शुरू हुआ और ससुर ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर दामाद का सिर पत्थर से कुचलकर उसकी जान ले ली।
वारदात में साथ देने के आरोप में तीन बेटे भी गिरफ्तार
मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम बंधु चौधरी, सोमेश्वर चौधरी, रामेश्वर चौधरी और पोपट चौधरी है। सीनियर इंस्पेक्टर गजानन कुरहाडे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जिस व्यक्ति की हत्या हुई है वह आपराधिक प्रवृत्ति का था और उसके खिलाफ बलात्कार, चोरी, नशे का कारोबार करने जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज है।
Created On :   16 Aug 2020 7:55 PM IST