- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दोस्त दोस्त ना रहा : बार-बार गाली...
दोस्त दोस्त ना रहा : बार-बार गाली देने से तिलमिला उठा, कर दी हत्या
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बार-बार गाली देने से नाराज एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। गोविंद उर्फ बनारसी नाम के शख्स का सोमवार को हीरानंदानीन इस्टेट में शव मिला था। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू चव्हाण है। चव्हाण ने पूछताछ में बताया कि गोविंद से उसकी दोस्ती कई सालों पुरानी थी। लेकिन गोविंद को बात-बात पर गाली गलौज की आदत थी। इसे लेकर चव्हाण ने कई बार नाराजगी जताई लेकिन गोविंद ने अपनी आदत नहीं सुधारी तो चव्हाण ने उसका कत्ल करने की ठान ली। पुलिस के मुताबिक चव्हाण गोविंद को शराब पिलाने के बहाने सुनसान इलाके में ले गया और कोयते से वार कर उसकी हत्या कर दी। कासारवडवली पुलिस स्टेशन ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की वहीं अपराध शाखा ने समानांतर जांच करते हुए तस्वीर के सहारे गोविंद के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस को इस बात के सुराग मिले कि गोविंद आखिरी बार चव्हाण के साथ नजर आया था। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
Created On :   7 May 2019 10:22 PM IST