शराब के नशे में भगवान की मूर्ति के पास बैठने से रोकने से नराज व्यक्ति ने मारा चाकू

An angry person stabbed a knife to prevent him from sitting near the idol
शराब के नशे में भगवान की मूर्ति के पास बैठने से रोकने से नराज व्यक्ति ने मारा चाकू
तिलमिलाया शराब के नशे में भगवान की मूर्ति के पास बैठने से रोकने से नराज व्यक्ति ने मारा चाकू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शराब के नशे में सत्यनारायण की पूजा के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति के पास बैठने से रोकने से नाराज एक व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया। वारदात ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में हुई। शिवाजी नगर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। शिकायत के मुताबिक गायकवाडपाडा में रहने वाले अशोक और दीपक पवार नाम के दो भाई गणेशोत्सव के दौरान अपने एक रिश्तेदार के घर सत्यनारायण की पूजा में शामिल होने गए हुए थे। इसी दौरान वहां राहुल गायकवाड नाम का 22 वर्षीय युवक शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा। वह भगवान गणेश की मूर्ति के बेहद नजदीक जाकर बैठा तो अशोक और दीपक ने उसे थोड़ा दूर बैठने को कहा। उस समय गायकवाड वहां से चला गया लेकिन सोमवार रात को वह अपने तीन साथियों के साथ गायकवाड नगर गया और वहां दोनों भाइयों से मूर्ति के पास बैठने से रोकने के मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए हमला कर दिया। आरोपी ने चाकू मारकर अशोक पवार को बुरी तरह जख्मी कर दिया और भाग निकला। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

 

Created On :   13 Sept 2022 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story