मनचाही कार्रवाई न होने से नाराज महिला ने की पुलिसकर्मी की पिटाई

An angry woman beat up a policeman for not taking desired action
मनचाही कार्रवाई न होने से नाराज महिला ने की पुलिसकर्मी की पिटाई
मनचाही कार्रवाई न होने से नाराज महिला ने की पुलिसकर्मी की पिटाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत के बाद मनचाही कार्रवाई न होने से नाराज महिला ने पुलिस स्टेशन के भीतर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। यही नहीं महिला ने रोकने पर पुलिस स्टेशन के भीतर ही महिला पुलिसकर्मी की भी पिटाई कर दी। घटना पालघर जिले के माणिकपुर पुलिस स्टेशन के भीतर हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

हंगामा करने वाली महिला का नाम परिमिता देशमुख है। देशमुख ने मंगलवार रात अपने पति के खिलाफ मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने परिमिता के पति को हिरासत में ले लिया था और पुलिस स्टेशन में लाकर पूछताछ कर रही थी। लेकिन इस दौरान पुलिस स्टेशन के भीतर पहुंची महिला ने पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मी के सामने ही अपने पति को पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस स्टेशन में मौजूद महिला पुलिसकर्मी सुप्रिया पाटील ने उसे रोकने की कोशिश की और कहा कि वह दूसरे कमरे में बैठकर पूछताछ पूरी होने का इंतजार करे। लेकिन इससे देशमुख और नाराज हो गई और उसने पाटील पर भी हमला कर दिया। यही नहीं उसने पुलिस स्टेशन में कुर्सी और दूसरे सामान भी तोड़ने शुरू कर दिए।

देशमुख को दूसरे पुलिसकर्मियों ने भी शांत करने की कोशिश की लेकिन उसने उनसे भी गालीगलौज शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने पुलिसकर्मी पर हमला करने और पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ करने के आरोप में देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया।   

 

Created On :   18 Dec 2019 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story