सर्पदंश से वृद्ध की मौत

An old man died of snakebite in Itavankala under Barach outpost under Kotwali police station.
सर्पदंश से वृद्ध की मौत
पन्ना सर्पदंश से वृद्ध की मौत

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कोतवाली थाना अंतर्गत बराछ चौकी अंतर्गत इटवांकला में एक वृद्ध की सर्पदंश से मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सौकीलाल अनुरागी उम्र ८० वर्ष निवासी ग्राम इटवांकला जिला पन्ना को एक जहरीले सर्प ने काट लिया। जिसे परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। 

Created On :   6 Aug 2022 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story