- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सुबह के सन्नाटे में युवक को कार ने...
सुबह के सन्नाटे में युवक को कार ने रौंदा, रेलवे स्टेशन की वीआईपी पार्किंग का मामला

डिजिटल डेस्क, सतना। सुबह के सन्नाटे में एक कार ने युवक को रौंद दिया। मामला रेलवे स्टेशन की वीआईपी पार्किंग का है। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। युवक अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं कार के नम्बर से आरोपी चालक को तलाशा जा रहा है।
सीसीटीवी से मिला कार का नम्बर
स्टेशन की वीआईपी पार्किंग में रविवार की भोर सो रहे एक अज्ञात युवक को संदिग्ध किस्म की एक कार रौंदते हुए फरार हो गई। पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रुम से मिले फुटेज से ये तथ्य सामने आए हैं कि सुबह 4 बजे के करीब स्टेशन की वीआईपी पार्किंग में सो रहे 35 वर्षीय अज्ञात युवक को सफेद रंग की एक अर्टिगा कार नंबर एमपी-17-0313 ( नंबर स्पष्ट नहीं) रौंदते हुए फरार हो गई। कार चालक ने पार्किंग का शुल्क भी नहीं दिया।
अधूरा मिला कार का नम्बर
मामले की जांच कर रहे जीआरपी के एएसआई सुरेश उपाध्याय ने बताया कि स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कार की स्पष्ट तस्वीर नहीं मिलने पर पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रुम से संपर्क किया गया। घटना के समय के फुटेज से घटना की पुष्टि तो हुई है, मगर घटना के लिए जिम्मेदार सफेद रंग की संदिग्ध किस्म की कार का नम्बर अधूरा है। जांच अधिकारी के मुताबिक इस नंबर की सीबी सिरीज के आधार पर पड़ताल में कार रीवा स्थित संत कृपा नगर की निकली। जीआरपी इस संबंध में अब रीवा आरटीओ की मदद से आरोपी तक पहुंचने की बात कह रही है।
नहीं हो सकी शिनाख्त
स्टेशन की वीआईपी पार्किंग में मृत हालत में मिले अज्ञात युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि मौत सिर में जानलेवा चोंट लगने और अत्याधिक खून बह जाने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को जिला अस्पताल की मरचुरी में रखा गया है।
Created On :   25 Dec 2018 9:53 PM IST